मुकेश सेन जीवित अवस्था का |
बेगमगंज। बाइक स्विफ्ट कार की टक्कर में पत्नी और पुत्र सहित गंभीर घायल हुए मुकेश सेन का आकस्मिक निधन होने से शहर में शोक छा गया। शाम करीब 5 बजे उनकी अंतिम यात्रा निज निवास से गढ़ोईपुर से पलकमति वाले मुक्तिधाम ले जाई गई जिसमें सभी समाजों के लोग भारी संख्या में शामिल हुए।
आपको बता दें कि 40 वर्षीय मुकेश सेन पूर्व में विधायक देवेंद्र पटेल के वाहन चालक रहे फिर नगर पालिका अध्यक्ष मलखान सिंह जाट के भी वाहन चालक रहे । आप एक कुशल वाहन चालक थे मंगलवार को मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी और बेटे के साथ जैथारी विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे सिलवानी की जमुनिया घाटी में स्विफ्ट कार से टक्कर होने के बाद गंभीर घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए भोपाल ले जाया जा रहा था तब उनका निधन हो गया।
आपके निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी है।