लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की फिर धमकी दी गई। इस बार ये धमकी सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल को फ़ोन पर दी गई। इस मामले में महानगर कोतवाली में एफ़आईआर रविवार को दर्ज करा दी गई है।
एफ़आईआर रविवार को दर्ज करा दी गई है। लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की फिर धमकी दी गई। इस बार ये धमकी सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल को फ़ोन पर दी गई। इस मामले में महानगर कोतवाली में एफ़आईआर रविवार को दर्ज करा दी गई है। सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह ने तहरीर में लिखा है कि शनिवार रात 10 बजकर 08 मिनट पर उसके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि मुख्यमंत्री को बम से उड़ा दिया जाएगा। ऊधम ने फोन करने वाले का नाम पूछा तो उसने फोन काट दिया। उसने तुरंत ही अपने अफ़सरों को इसकी जानकारी दी। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने बताया कि रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश में चार टीमें लगाई गई हैं। सर्विलांस सेल आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर उसका पता लगा रही है।