हरी झंडी दिखाते हुए |
बेगमगंज। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा भोपाल लाल परेड ग्राउंड पर स्वच्छता प्रेरणा को लेकर आयोजित महासम्मेलन मैं शामिल होने के लिए रायसेन जिले की बेगमगंज नगर पालिका के सफाई कर्मचारी शामिल होने के लिए भोपाल बसों के जरिए रवाना हुए। उक्त महा सम्मेलन स्वच्छता प्रेरणा के रूप में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा साढ़े आठ हजार से अधिक कर्मचारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण किया जाना है कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेगमगंज नगर पालिका से सफाई कर्मचारियों को सीएमओ कृष्णकांत शर्मा ने बस को हरी झंडी दिखाकर भोपाल के लिए रवाना किया ।
इस अवसर पर पालिका स्वच्छता प्रभारी साकेत भार्गव एवं समस्त नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे। सम्मेलन में शामिल होने जाने वाले सभी कर्मचारियों के लिए भोजन नाश्ता आदि की व्यवस्था भी की गई।