आरोपी वन विभाग की गिरफ्त में, पहले भी सागौन की तस्करी में पकड़ा जा चुका है।
बेगमगंज। क्षेत्र में वन माफिया द्वारा जंगल को काटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं वन विभाग बराबर उसे पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत है। ताजी घटना तहसील के ग्राम हिनोतिया बमनई में सामने आई जहां मुखबीर की सूचना पर वन विभाग को जानकारी मिली की वन माफिया द्वारा जंगल में साबुन के पेड़ों की अवैध कटाई करके चढ़ाई करवाई जा रही है।
वन विभाग ने छापा मार करवाई कर सागोन जप्त की |
सूचना की सत्ता जचने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर वन परीक्षित अधिकारी अरविंद अहिरवार के मार्गदर्शन में 16 सदसीय टीम ने छापा मार कार्रवाई करते हुए करीब पचास हजार रुपए की सागौन जप्त करने में कामयाबी हासिल की है वहीं आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है
पर आप जानकारी के मुताबिक हिनोतिया बम नई निवासी सीताराम दांगी के घर से वन विभाग की टीम ने बेशकीमती सागौन लकड़ी जप्त की अवैध सागौन के साथ आरोपी सीताराम दांगी को भी हिरासत में लिया है। वन विभाग की कार्रवाई से वन माफियाओं में हड़कंप मच गया आप पहले से ही बड़ा सागौन तस्कर बताया जा रहा है वनपरिक्षेत्राधिकारी
अरविंद अहिरवार ने गठित टीम में डिप्टी रेन्जर एस एल डाबर, वनपाल हेमराज कोरी, निलेश शिल्पी, विशाल ठाकुर, वनरक्षक सद्दाम खान, विकास साहू प्रताप सिंह ग्रेवाल, शरद शर्मा, महिला वनरक्षक निर्मला इवने आदि को छापामार कार्रवाई के लिए भेजा था। टीम ने दलबल के साथ सागौन तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया पूर्व में भी आरोपी सीताराम दांगी के खिलाफ वन विभाग कर चुका है अवैध सागौन तस्करी को लेकर कार्यवाही। जप्त की गई इमारती लकड़ी की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है।
इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।