प्रेस कॉन्फ्रेंस |
बेगमगंज। 1 मार्च को प्रदेश भाजपा कार्यालय में "विकसित भारत मोदी की गारंटी" अभियान को प्रदेश में आधिकारिक लांच किया गया है। अब सभी जिलों एवं तहसील स्तर में प्रेस कांफेंस के माध्यम से "विकसित भारत: मोदी की गारंटी आकांक्षा संग्रहण अभियान को लांच किया जा रहा है। जिसमें सुझाव पेटी, मिस्ड कॉल और नमो एप के माध्यम से जनता अपने सुझाव पार्टी को दे सकती है। उक्त बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भार्गव ने पत्रकारों से कहीं। उन्होंने बताया कि भाजपा लोकसभा चुनाव-2024 के संकल्प पत्र हेतु एक करोड़ से अधिक लोगों से सुझावों को आमंत्रित कर रही है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के तीसरे कार्यकाल में भारत को विकसित बनाने और विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने की गारंटी को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं। संकल्प पत्र के सुझाव प्राप्त करने के लिए भाजपा के सभी जिला और विधानसभा कार्यालयों में सुझाव पेटी रखी गई हैं। सुझाव पेटी में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र के लिए जनता अपने सुझाव लिखित में दे सकती है।
सुझाव प्राप्त करने के लिए एक मोबाइल नंबर 9090902024 भी जारी किया गया है। उक्त मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल के माध्यम से लोग अपना सुझाव जमा कर सकते हैं। नमो एप के माध्यम से भी लोग भाजपा को संकल्प पत्र तैयार करने के लिए अपने सुझाव दे सकते हैं। भाजपा कार्यकर्ता 8 से 12 मार्च के बीच हर बूथ पर घर-घर जा कर लोगों से भाजपा के संकल्प पत्र के लिए उनके सुझाव एकत्रित करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेतागण पूरे प्रदेश में विभिन्न पेशागत व सामाजिक लोगों के साथ बैठक एवं संवाद कर समाज के हर वर्ग के सुझाव एकत्रित करेंगे।
केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और वर्तमान में चल रहे "मैं हूं, मोदी का परिवार अभियान के बारे में भी जानकारी देंगे। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बताया कि भाजपा ने बहुत सोच समझकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है विदिशा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि उन्हें विदिशा लोकसभा से करीब 8 लाख से अधिक मतों से जिताकर केंद्र में भेजना है। और इस चुनाव में केंद्र में हमारी सरकार 400 सीट लेकर आने का लक्ष्य लेकर चल रही है जिसे हम सभी को पूरा करना है।