Type Here to Get Search Results !

बिहार के दो तस्कर आठ किलो अफीम के साथ गिरफ्तार अफीम की कीमत लगभग एक करोड़ रूपये

उप्र बस्ती जिले में नेपाल से अफीम लाकर लखनऊ में बेचने वाले बिहार के पूर्वी चंपारन के गिरोह के दो तस्करों को एसओजी, थाना कोतवाली व एटीएस यूनिट गोरखपुर की गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई कार में आठ किलो 290 ग्राम मादक पदार्थ व 18 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब एक करोड़ रूपये आंकी गई है।

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि फील्ड यूनिट एटीएस गोरखपुर की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे व एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रसाद कम्पनी बाग के पास ड्यूटी पर थे। इसी दौरान फील्ड यूनिट एटीएस गोरखपुर से सूचना दिया गया कि गोरखपुर होते हुए लखनऊ की तरफ जा सफेद रंग की कार में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। जिसका पीछा करते हुए आ रहे हैं। इस सूचना पर कोतवाली व एसओजी की दो टीमें बनाकर बड़ेवन सर्विस रोड मोड़ से टोल प्लाजा के बीच गाढ़ाबन्दी कर रात 20.55 बजे पकड़ लिया गया। कार में बैठे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 08 किलो 290 ग्राम अफीम व 18 हजार 53 रुपये नगद बरामद किया। पूछताछ में उनमें से एक ने अपने को मुकेश कुमार कुशवाहा निवासी नीलपरसा निकट सिकटा बाजार थाना सिकटा जिला पश्चिमी चंपारण और दूसरे ने दीपेंद्र प्रसाद निवासी धनहर देउली थाना रामगढवा जिला पूर्वी चम्पारण बिहार बताया। पूछने पर दोनों ने बताया कि हम दोनों नेपाल के भिश्वा मार्केट से मादक पदार्थो को लेकर लखनऊ तथा आस पास की जगहों पर बेचने का काम करते हैं। हम दोनों अपने साथ अफीम लेकर जा रहे थे तो देखा कि पुलिस पीछा कर रही है। आगे भी पुलिस वाहनों का जाम लगाकर वाहनों की चेकिंग करते देख पकड़े जाने के डर से अफीम का बंडल रखे दोनों बैग लेकर भागने लगे। मगर पुलिस ने पकड़ लिया। क्षेत्राधिकारी सदर विनय चौहान की मौजूदगी में जामा तलाशी ली गयी तो बैग में हल्के भूरे रंग के टेप से लिप्टे हुए चार पैकेट बरामद हुए।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दूबे, एसआई जनार्दन प्रसाद प्रभारी एसओजी टीम, एसआई सूरज कुमार तिवारी प्रभारी एटीएस, एसआई बृजमोहन सिंह प्रभारी चौकी पटेल चौक, एसआई शशिकान्त प्रभारी सर्विलांस सेल, हेड कांस्टेबल रमेश यादव, इरशाद खान, धीरेन्द्र कुमार, चन्दन भारती एसओजी टीम, हेड कांस्टेबल रामेश्वर प्रसाद गौड़, प्रदीप कुमार सिंह, शिवचरन चौहान, ज्वाला सिंह, कांस्टेबल धीरज कुमार थाना कोतवाली, हेड कांस्टेबल उमेश मिश्रा, चन्दन पाठक, मदन पासवान, अनिल कुमार गुप्ता एटीएस यूनिट गोरखपुर के साथ ही हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह, देवेश यादव, कांस्टेबल संतोष सर्विलांस सेल शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.