आचार्य |
बेगमगंज। सुल्तानगंज में आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के परम शिष्य बुंदेली संत मुनि श्री 108 सुव्रत सागर जी महाराज के परम आशीर्वाद और सानिध्य में "श्री 1008 मज्जिनेंद्र जिनबिंब पंचकल्याणक वेदी प्रतिष्ठा, गजरथ महोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ" का भव्यातिभव्य शुभारंभ दिनांक 9 मार्च से 14 मार्च 2024 तक संपन्न होने के लिए जा रहा है।
जिसमें पाषाण से भगवान बनने की अद्भुत प्रक्रिया जो कि सिर्फ दिगंबर मुनिराज के हस्त कमलों के द्वारा बड़े ही दिव्यता और भव्यता पूर्वक संपन्न होती है,
आगामी 7 दिनों तक चलने वाले इस महामहोत्सव में देश देशांतर के गणमान्य लोग और श्रावक बंधु सम्मिलित होने के लिए आतुर रहते हैं, मुनि श्री की धर्म प्रभावना संपूर्ण बुंदेलखंड में सर्वत्र व्याप्त है, मुनि श्री ने अब तक सैकड़ों पूजन और विधान की रचना बुंदेली और हिंदी भाषा में की है और सतत जारी है, श्रद्धालुओं को
सुल्तानगंज में बने इस नवीन जिनालय में विभिन्न वेदियों और श्री जी की स्थापना करने का परम सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, इस महोत्सव के पात्रों का चयन दिन मगलवार को मुनि श्री के सानिध्य में धूमधाम के साथ संपन हुआ, जिसमे चक्रेश जैन को भगवान के माता पिता, मनोज जैन महिमा हार्डवेयर को महोत्सव का सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, बबलू जैन को कुबेर, वीरचंद मुकद्दम को महायज्ञ नायक , नेमीचंद जी को यज्ञनायक पद प्राप्त हुआ, एवं अन्य श्रद्धालुओं को भी विभिन्न विभिन्न पद प्राप्त हुए, संपूर्ण कार्यक्रम बाल ब्रह्मचारी संजय भैया मुरैना एवं अंशु भैया कोलारस के निर्देशन में संपन्न होगा ,
कार्यक्रम एवं जैन समाज के अध्यक्ष अजित जैन मामा ने सभी क्षेत्र वासियों से महोत्सव में शामिल होने के लिए आह्वाहन किया है,