मतदाता जागरूकता रैली |
बेगमगंज। स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए नगर पालिका द्वारा रैली निकालकर लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया और बताया गया कि मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी है सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्वीप के रूप में अधिक जाना जाता है। यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार- प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। वर्ष 2009 से भारत के निर्वाचकों को सजग करने और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में कार्य किया जा रहा हैं।
मतदाता जागरूकता रैली में सीएमओ कृष्णकांत शर्मा द्वारा लोगों को निष्पक्ष मतदान करने और मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। तथा मतदान के महत्व को नारों के माध्यम से बताया गया।
मतदाता जागरूकता रैली नगर पालिका कार्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी । रैली में नगर पालिका कर्मचारी हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे जिस पर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा था। वही मतदान क्यों जरूरी है इसके नारे भी लगाए जा रहे थे।