bhopal. मध्यप्रदेश डायरेक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन की आमसभा L. N. Hotel में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री एल एन मालवीय जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आमसभा में डायरेक्ट वालीबॉल एसोसिएशन, इंडिया के अध्यक्ष श्री विपिन चहल और चेयरमैन श्री अफ़रोज़ शाह ख़ान विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।
सभी सम्माननीय की उपस्थिति में सर्वसम्मति से रोहित सिंह को मध्यप्रदेश डायरेक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन का महासचिव बनाया गया है। डायरेक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन, इंडिया के चेयरमैन श्री अफ़रोज़ शाह ख़ान ने रोहित सिंह को नियुक्ति पत्र देते हुए बधाइयाँ दी और उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश डायरेक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन और भारतीय वॉलीबॉल क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
रोहित सिंह की नियुक्ति पर अध्यक्ष श्री एल एन मालवीय जी, श्री सुबोध श्रीवास्तव, हेमलता छतवानी, राधेश्याम भार्गव, हिमायत उल्ला हाशमी, आर के जोशी एवं महाराणा प्रताप क्लब के खिलाड़ियों के साथ ही प्रदेश के समस्त खेल प्रेमियों ने रोहित सिंह को बधाई दी है।