आगरा। थाना कमला नगर के सेंट्रल बैंक रोड पर स्थित एक कपड़े के शोरूम में अचानक आग लग गई। शोरूम मालिक रमेश का परिवार शोरूम के ऊपर दूसरी और तीसरी मंजिल पर फंस गया। रमेश और उनकी पत्नी को स्थानीय लोगों ने सीढ़ी लगाकर उतारा।
तीसरी मंजिल पर फंसी शोरूम मालिक की बेटी जान बचाने को रेलिंग पर लटककर नीचे कूदी। मौके पर मौजूद लोगों ने रमेश की बेटी को नीचे हाथों को लगाकर उसे सुरक्षित बचा लिया।
आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों ने ऊपर फंसे रमेश के पालतू कुत्ते को भी बचा लिया। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा है यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है। आग लगने से करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है।