जामताड़ा । जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ थाना अंतर्गत डुमरिया एवं बिराजपुर गांव से साइबर अपराध लिप्त 7 अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। इनके पास से 18 मोबाइल सेट, 23 सीम कार्ड, 03 एटीएम , 01 पैन कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया है।जामताड़ा साइबर थाना के निरीक्षक अब्दुल रहमान ने बताया कि जिले में लगातार साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस को सफलता मिल रही है। साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।