सिवनी। जिले के कुरई थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जबलपुर से नागपुर की ओर ले जाए जा रहे 35 गोवंश को पुलिस ने मुक्त कराया है। बता दें कि गोवंश को तस्कर क्रूरतापूर्वक ट्रक में भरकर नागपुर की ओर ले जा रहे थे। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए।
पुलिस को देखते ही ड्राइवर और कंडक्टर चलते ट्रक से कूदकर जंगल की ओर भाग गए। जिससे ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। अज्ञात गोवंश तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान 35 में से पांच गोवंश ट्रक में मृत पाए गए। बाकी 30 गोवंश को पुलिस ने नजदीकी गौशाला में भेज दिया है।