Type Here to Get Search Results !

स्व सहायता समूह की 214 बहनों ने पीएम का वर्चुअल संवाद सुना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन को सुनते हुए समूह की प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण ।

बेगमगंज। तहसील की 1475  स्व- सहायता समूह की 15500 सदस्यों में से 214 प्रतिनिधियों द्वारा जनपद पंचायत के सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल में आयोजित  स्वयं सहायता समूहों के प्रशिक्षण सह-कार्यशाला में समूहों की बहनों से वीसी के माध्यम से दिए गए उनके संवाद को सुना गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वर्चुअल उद्बोधन में सबसे प्रेरक बातें यह कही कि स्व- समूह सहायता समूह  सिर्फ अपनी स्वयं की सहायता के लिए नहीं है बल्कि देश की सहायता के लिए हैं। इसके माध्यम से आज महिलाओं में आत्मनिर्भरता आई है ।प्राय: स्व-सहायता समूह जैसे संगठन से जुड़कर महिलाओं में इतनी समझ तो आ गई है कि किस काम के लिए कौन- सा ऑफिस कहां है और किस काम को कौन अधिकारी करेगा।  जिस दिन देश की सभी वर्गों की महिलाओं में इस तरह की जागरूकता आ जाएगी । उस दिन देश एवं समाज का पूर्ण उद्वार हो जाएगा। 

कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुचि पुष्पेंद्र ठाकुर , उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री मेहरबान सिंह लोधी , सीईओ आशीष जोशी , आजीविका मिशन के प्रबंधक सुधीर सोनी , भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इस अवसर पर विशेष रूप से आजीविका मिशन के सहायक प्रबंधक संदीप शर्मा , संतोष चौधरी , श्रीमती सुनीता सोनी सहित 1475 स्व-सहायता  समूह की 214 महिला पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थी ।  स्व सहायता समूह की बहनों का प्रशिक्षण सह- कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन को सभी ने आत्मसात करते हुए और ज्यादा संगठित होकर कड़ी मेहनत करने का संकल्प भी लिया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.