आग बुझाते हुए |
बेगमगंज। तहसील अंतर्गत ग्राम ढिमरोली में शार्ट सर्किट के कारण गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। बढ़ती हुई आग को रोकने के लिए किसानों ने रीपर के सहारे फसल को काटकर अलग किया इस दौरान नगर पालिका की दमकल ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जिससे आग ज्यादा नहीं बढ़ पाई फिर भी करीब 1 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई। जिससे किसान को करीब ₹60000 का नुकसान होना बताया जा रहा है।
गेहूं की फसल में लगी आग |
आपको बता दें कि ग्राम ढिमरौली निवासी सुरेश कुमार उर्फ मंटू लोधी पुत्र राधेलाल के खेत में डीपी से बिजली की डोरी बोर तक डली हुए थी। डीपी पर फाल्ट होने पर डोरी ने आग पकड़ ली और शार्ट सर्किट होने की वजह से चिंगारियां गिरने के कारण गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई आग को बढ़ने से रोकने के किसानों द्वारा कोशिश की गई इसी बीच नगर पालिका की दमकल पहुंच गई चालक अजीज खान फायरमैन शकील कुरेशी और ग्रामीणों ने मिलकर खेत में लगी आग पर काबू पा लिया जिससे आग आगे नहीं बढ़ सकी अन्यथा बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। आग से किसान का लगभग 60000 का नुकसान होना बताया जा रहा है करीब 1 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई।