Type Here to Get Search Results !

GST अफसर और CA साढ़े 10 लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार, 1 करोड़ रुपए जुर्माने का मामला दफनाने के लिए मांगी गई रकम

नई दिल्ली। जीएसटी के एक मामले में फर्म को एक करोड रुपए के जुर्माना से छुटकारा दिलाने और मामले को रफा दफा कर दफन करने का आश्वासन देते हुए एक बड़ी रकम की रिश्वतखोरी का मामला उजागर हुआ है। हरियाणा के इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी ने एक जीएसटी अफसर तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट CA को गिरफ्तार किया है। जीएसटी विभाग के सुपरीटेंडेंट को ₹3.50 लाख रुपए तथा CA से 7 लाख रुपए की रिश्वत रंगे हाथ बरामद की गई है। दोनों ही आरोपित घूसखोरों से एसीबी की टीम सघन पूछताछ कर रही है तथा कोशिश की जा रही है कि कुछ और मामलों का भी खुलासा हो सके।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि हरियाणा में रिश्वत लेते GST सुपरिटेंडेंट और CA गिरफ्तार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने GST जुर्माना दबाने के लिए शिकायतकर्ता से कुल 12 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। दोनों के खिलाफ करनाल एसीबी ऑफिस में केस दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ FIR में 7, 7A PC एक्ट और 120B, 384 IPC की संगीन धारा लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से कुल 10.50 लाख रुपए की रिकवरी हुई है। दोनों ने जीएसटी जुर्माने को दबाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। सीए पंकज खुराना के पास से एसीबी की टीम ने 7 लाख रुपए और केंद्रीय जीएसटी पानीपत ऑफिस में जीएसटी सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात प्रेमराज मीना की कार से 3.5 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। एसीबी को इनपुट मिला है कि यह दोनों आरोपी लगातार इस तरह के काम कर रहे थे और अब तक अनेक मामलों में बड़ी रिश्वत ले चुके हैं। दोनों से पूछताछ और घर व कार्यालयों की तलाशी के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.