कब्रिस्तान की साफ सफाई करते हुए |
बेगमगंज। शहर के कुछ कब्रिस्तानों की साफ सफाई की तरफ लोगों का रुझान नहीं है इसकी वजह से विभिन्न प्रकार की झाड़ियां कब्रिस्तानों में ऊग आई है। जब लोग दफन के लिए जाते हैं तब वहां की साफ सफाई को लेकर जन चर्चा का विषय बनता है और उसके बाद लोग भूल जाते हैं। यही स्थिति टेकरी वाले कब्रिस्तान की भी है लेकिन वहां के नौजवानों के दिल में जज्बा पैदा हुआ की कब्रिस्तान की साफ सफाई होना चाहिए पिछले साल से वह लगातार गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले वहां की साफ सफाई खुसूसन शबे बारात से पहले करते हैं जिसमें विशेष रूप से मुजाहिद अहमद, राजा जन्नत कंप्यूटर रिजवान अली वगैरा की कयादत में मोहल्ले के नौजवान कब्रिस्तान की साफ सफाई के साथ पत्थरों को तरकीब से जमा कर रास्ते सही करना पत्थरों पर चूना वगैरा पोतने का काम सप्ताह में एक दिन इतवार के दिन कर रहे हैं दूसरे सप्ताह में भी उन्होंने इस काम को अंजाम दिया और करीब 40 प्रतिशत कब्रिस्तान की साफ सफाई के काम को पूरा किया है शेष कब्रिस्तान की सफाई आने वाले इतवार को जोर शोर से की जाएगी।
नौजवानों का यह काम प्रेरणादायक है जिससे सीख लेकर वे अपने क्षेत्र के कब्रिस्तानों की साफ सफाई के काम को शबे बारात से पहले पहले अंजाम देकर एक अच्छा पैगाम दे सकते हैं