![]() |
संत रविदास जी की जयंती पर संपन्न हुए कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख अतिथिगणों का । |
बेगमगंज। संत रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ दलित समाज के दो अलग-अलग गुटों द्वारा दो अलग-अलग स्थान पर समारोहपूर्वक मनाई गई । एक गुट विशेष द्वारा नया बस स्टैंड के सामने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष समारोह पूर्वक मनाई गई । जिसमें दलित समाज के अनुयायियों द्वारा सर्वप्रथम संत रविदास जी के चित्र पर मालार्पण सहित श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। वही दलित समाज के प्रमुखजनों द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर दलित समाज के प्रमुख नेताओं द्वारा सभा को संबोधित करते हुए संत रविदास जी के जीवन एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए आव्हान किया कि युवा पीढ़ी संत रविदास जी के आदर्श आत्मसात करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर युवा पीढ़ी के साथ आने वाली पीढ़ी का भी उद्वार कर सकते हैं। संत रविदास ने समाज को नई दिशा देते हुए सार्थक एवं सच्चरित्र जीवन जीने का मार्ग प्रशक्ति किया है। उनके अनुसरण से ही हम लोग अपना एवं अपने दलित समाज का भला कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त दलित समाज के दूसरे गुट द्वारा शाहपुर हदाईपुर टेकरी स्थित मंदिर पर समारोहपूर्वक संत रविदास जी की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर उपस्थित स्वजनों द्वारा संत रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।