सरस्वती विद्या मंदिर बसंत पंचमी कार्यक्रम |
बेगमगंज। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना तथा विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि कमलेश शास्त्री, राकेश भार्गव, नरेंद्र यादव, टेक सिंह लोधी, जितेंद्र ठाकुर उपस्थित हुए। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने मां भगवती ओम तथा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और उनकी पूजा अर्चना की इसके पश्चात विद्यालय की बहनों द्वारा मां भगवती की वंदना प्रस्तुत की गई अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की महिमा का वर्णन किया विद्यालय की भैया बहनों को मां सरस्वती जी की महिमा से अवगत कराया तथा उनकी विशेष कृपा प्राप्ति के मार्ग बताए।
बसंत पंचमी की पवित्र मुहूर्त में नवीन भैया बहनों को वेद पुराणों की पूजन के साथ यज्ञ हवन किया गया जिसमें आहुतियां छोड़ी गई तथा भैया बहनों के द्वारा हवन संपन्न कराया गया उनके द्वारा वेदों का आरंभ किया गया तथा विद्यारंभ संस्कार का कार्य पूर्ण किया इस अवसर पर भैया बहनों ने ओम का लेखन करके इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर अभिभावक छात्र-छात्राएं तथा विद्यालय परिवार के आचार्य दीदी उपस्थिति रही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार राजेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।