14 माह का रुद्र प्रताप अपने पिता के साथ |
बेगमगंज। तहसील सुल्तानगंज निवासी रुद्र प्रताप पिता कुंवर सिंह आयु एक साल दो माह जो जन्म से ही हृदय रोग (दिल के छेद) से ग्रसित था। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह रुद्र प्रताप का इलाज स्वयं करवा सकें। विपत्ति की ऐसी घड़ी में शासन की आरबीएसके योजना रुद्र प्रताप के माता-पिता के लिए वरदान साबित हुई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के डॉक्टर बबलू साहू के संज्ञान में जब मामला आया तो उन्होंने रुद्र प्रताप का स्वास्थ्य परीक्षण किया तब पता चलाकि रुद्र प्रताप हृदय रोग से ग्रसित है। तब उन्होंने इसकी जानकारी सीबीएमओ डॉ दिनेश गुप्ता को दी और उक्त दोनों के प्रयासों से रुद्र प्रताप का आरबीएस के के तहत निःशुल्क ऑपरेशन भोपाल के रिकवर अस्पताल में करवाया गया। परिवार ने कहा कि बेटे के इलाज में आरबीएसके योजना मददगार बनी जिससे रुद्र प्रताप को नया जीवन मिल गया है।
आपको बता दें कि सरकार की आरबीएसके योजना के तहत तहसील के करीब एक दर्जन बच्चों के लिए लाभ मिल चुका है जिससे उनके जीवन में खुशियां छा गई हैं। लाभ पाने वाले सभी परिवार कमजोर वर्ग के होने के कारण अपने बच्चों का उपचार नहीं कर पा रहे थे लेकिन शासन की इस महत्वाकांक्षी आरबीएसके योजना के माध्यम से उनके बच्चों को नया जीवन मिला है जहां उन्होंने डॉक्टर्स की प्रति आभार व्यक्त किया है वहीं सरकार की प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए योजना की जमकर तारीफ की है।