Type Here to Get Search Results !

सेवानिवृत्ति पर अश्कबार आंखों से कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक को दी विदाई

परियोजना पर्यवेक्षक का विदाई समारोह

बेगमगंज।  महिला बाल विकास विभाग परियोजना अंतर्गत आने वाला आंगनबाड़ी केंद्र सुल्तानगंज में सोमवार का दिन यादगार दिन बनकर रह गया। जहां करीब तीन दर्जन महिलाएं कुछ देर तक फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दी गई। अधिकांश ऐसे नजारे बेटी की शादी के बाद विदाई में देखने को मिलते है। जहां एक तरफ ढोल नगाड़े बजते हैं उपहार दिए जाते हैं। स्वागत होता है पर जब विदाई होती है तो उस जगह हर एक व्यक्ति की आंखे नम हो जाती हैं। ऐसा ही नजारा आज सुल्तानगंज आंगनबाड़ी केंद्र पर देखने को मिला। 30 वर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग में सेक्टर पर्यवेक्षक के पद पर अपनी सेवाएं देकर  प्रेमबाई पंथी सेवानिवृत हुई हैं। इस उपलक्ष में सुल्तानगंज सेक्टर अंतर्गत आने वाले समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रेमबाई पंथी का विदाई समारोह कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया। पहले तो प्रेमबाई पंथी का कार्यकर्ताओं द्वारा हारफूल माला और उपहार देकर स्वागत किया गया वहीं प्रेम बाई पंथी को विदा करते समय समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वयं प्रेमबाई पंथी के आंसू आने लगे और कई महिलाओं की हिचकियां लग गई । कार्यकर्ताओं ने उनके अच्छे कार्यों की जमकर सराहना की इस अवसर पर पर्यवेक्षक सीमा इक्का पर्यवेक्षक अभिलाष ठाकुर मौजूद रहीं।

अपने विदाई समारोह से अभिभूत होकर प्रेमबाई पंथी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से सेवाकालीन के दौरान दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और जाने अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए क्षमा मांगी। उन्होंने कहा की सेवा से निर्वित जरूर हो रहे हैं लेकिन हमारे जो पारिवारिक संबंध बने  हैं वह आखरी सांस तक निभाएंगे।

विदाई समारोह में जहां पृथक पृथक उपहार दिए गए वहीं सामूहिक रूप से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.