Type Here to Get Search Results !

समाधान आपके द्वारा योजना के तहत शिविर आयोजित

बेगमगंज। समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत 24 फरवरी को नगर पालिका कार्यालय परिसर में लोक अदालत शिविर में राज्य शासन द्वारा सम्पत्तिकर, जलकर, समकेतिक कर  के अधिभार में छूट दी गई। इस संबंध में नगरीय विकास विभाग द्वारा जारी  निर्देश के परिपालन में योजनांतर्गत आयोजित  लोक अदालत शिविर के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 तक की बकाया राशि पर अधिभार में छूट दी गई। वहीं कुछ उपभोक्ताओं से छूट उपरांत राशि अधिकतम दो किस्तों में जमा करवाए जाने के लिए कहा गया, जिसमें से कम से कम 50 प्रतिशत राशि लोक अदालत के दिन जमा करवाई गई। शेष राशि अधिकतम एक माह में जमा करने को कहा गया। शिविर में जानकारी के अभाव में ज्यादा लोग नहीं आ सके लेकिन जो आए थे उन्होंने आवास योजना में कुछ वार्ड प्रभारियों के माध्यम से पैसा वसूलने की शिकायत भी की जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं कुछ लोगों के नाली या आपचक के विवाद आपसी सहमति से सुलझाए गए।

नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी द्वारा तहसील परिसर में आयोजित शिविर में विवादित बटवारा प्रकरण में सहमति उपरांत आदेश अमल कराया जाकर पक्षकारों को खसरा खतौनी प्रदान की गई। वही परिवार के लोगों के जमीन संबंधी विवाद पर धारा 151 के तहत कार्रवाई पर समझाइश के बाद समाधान किया जाकर मामले का निपटारा कराया गया।

नगर पालिका बेगमगंज में समाधान आपके द्वार योजना के तहत शिविर में अधिभार में छूट का लोगों ने लाभ उठाया और कई लोगों द्वारा जलकर समकेतिक कर संपत्ति कर की राशि जमा की। पहले शिविर में आशा के अनुरूप परिणाम सामने आए उम्मीद की जा रही की अगली तारीख पर लोग बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शिविर में अलग- अलग काउंटर लगाकर समाधान योजना का लाभ दिया गया सीएमओ कृष्णकांत शर्मा ने मौजूद रहकर जलकर संपत्तिकर समकेतिक कर के कई विवादित मामलों में समाधान कराया।

शिविर में विशेष रूप से नपा अध्यक्ष संदीप लोधी, उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी, पार्षद अजय जैन, राजेश यादव, बृजेश लोधी, रविराज, राजीव दुबे, समेत अन्य  पार्षदगण, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी सीएमओ कृष्णकांत शर्मा, एवं नपा कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.