ग्राम पलोहा में जिनेश कुमार जैन की मैगजीन भंडारण गोदाम का निरीक्षण करते हुए जांच दल । |
बेगमगंज। कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार एसडीएम सौरभ मिश्रा , तहसीलदार एसआर देशमुख ,एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर सब इंस्पेक्टर संदीप पवार एवं संबंधित क्षेत्र के पटवारी के संयुक्त निरीक्षण दल द्वारा पटाखा एवं विस्फोटक सामग्री विक्रेताओं , कारोबारियों के स्टॉक रूम एवं गोदामों की जांच पड़ताल की गई।
नगर के 52 अस्थाई पटाखा विक्रेता लाइसेंसधारियों की जांच के दौरान किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु उनके यहां नहीं पाई गई ओर ना ही उनके पास पटाखा आदि का भंडारण होना पाया गया क्योंकि उक्त पटाखा विक्रेता दीपावली के समय अस्थाई रूप से पटाखा लाइसेंस लेते हैं। इनके द्वारा किसी प्रकार का पटाखा सामग्री बनाने का कार्य भी नहीं किया जाता है ।
वही मैगजीन भंडारण की दो गोदामों में ग्राम बर्री कला में भूमि स्वामी अनीता पत्नी संतोष राय की मौके पर जांच करने पर पाया कि कक्ष के बाहर दो मैगजीन बॉक्स बने हैं , जिनमें ताले लगे पाए गए। उक्त ताले खुलवाकर जांच की गई तो दोनों बॉक्स खाली थे। मौके पर तड़ित चालक एवं पानी की व्यवस्था नहीं पाई गई । कक्ष जीर्णशीर्ण अवस्था में पाया गया । इसके साथ ही समीप में विद्युत की बड़ी 33 केवी लाइन निकली है । उपरोक्त लाइसेंस अनुसार स्थल पर सुरक्षा मापदंड अनुसार व्यवस्था होना नहीं पाया गया है ।
इसके अतिरिक्त ग्राम पलोहा में भूमि स्वामी जिनेश कुमार जैन के गोदाम पर मौके पर जांच किए जाने पर भंडारण में दो मैगजीन में जिलेटिन 75 किलोग्राम मात्र एवं इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 5800 का भंडार पाया गए । उक्त गोदाम सागर भोपाल मुख्य मार्ग से 60 मीटर दूर है । वहीं ग्राम आबादी पलोहा से दूरी 0.5 किलोमीटर है । भंडारण की सुरक्षा के लिए पक्का कक्ष है , जिसमें अलग-अलग लोहे की मैगजीन बॉक्स में अलग-अलग जिलेटिन एवं डेटोनेटर कार्टून में भण्डारित रहते हैं एवं पानी की उपलब्धता के साथ तड़ित चालक कक्ष में लगा हुआ और भंडारण के चारों ओर हरी घास फूस लगी है व आसपास अन्य ज्वलनशील सामग्री बिजली तार आदि नहीं है। उपरोक्त लाइसेंस की भंडारण व्यवस्था सुरक्षा मापदंड अनुसार बताई गई है।
जांच दल के प्रमुख एसडीएम
सौरभ मिश्रा एवं तहसीलदार एसआर देशमुख ने सभी पटाखा विक्रेताओं एवं जिलेटिन मैगजीन भंडारणकर्ताओं को निर्देश दिए कि किसी भी हाल में असुरक्षित रूप से विस्फोटक सामग्री ना रखें और ना ही बेचे ।
वही नागरिकों से अपील की है कि अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री बेचने वाले अथवा रखने वालों के संबंध में जानकारी मिलते ही जनहित में प्रशासन को सूचित करें ।