अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारियां शुरू
युवा यादव महासभा की बैठक संपन्न |
बेगमगंज। नगर के दशहरा मैदान मंगल भवन में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक युवा यादव महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में स्थानीय यादव महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी गण शामिल हुए। 18 फरवरी दिन रविवार को भोपाल के सूखी सेवनिया मैं 61 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है इस कार्यक्रम में संपूर्ण देश भर से जनप्रतिनिधि गण, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष सहित सांसद केंद्रीय मंत्री गण शामिल होंगे वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर विगत दो माह से तैयारियां की जा रही हैं। जिस को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में गांव-गांव पहुंचकर सामाजिक बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या मैं पहुँचकर अधिवेशन का हिस्सा बनने की अपील की जा रही है। बैठक को लेकर बड़ी संख्या में यादव महासभा के पदाधिकारीगण एवं युवा गण मंगल भवन पहुंचे। जहां सूखी सेवनिया में आयोजित कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाई गई ताकि अधिक संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हो सके।