औरंगाबाद! महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पति-पत्नी ने घरेलू झगड़े के बाद गुस्से में अपने ही घर में आग लगाकर उसे पूरी तरह जला दिया. डॉक्टर पति-पत्नी के झगड़े ने खतरनाक मोड़ ले लिया जिसके बाद गुस्साई पत्नी ने घर को आग के हवाले कर दिया
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठाकरे नगर में एक घर से लोगों को आग की लपटें निकलते हुए दिखाई दे रही थी, उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी.
फायर ब्रिगेड के जवानों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और तहकीकात करते हुए ये बात सामने आयी है कि रविवार की रात उस घर में रहने वाले डॉक्टर पति और पत्नी का आपस में झगड़ा हुआ था.
इसके बाद पत्नी खुद घर में आग लगाकर वहां से निकल गई. रात भर में धीरे-धीरे आग फैलती गयी और सुबह तक सबुकछ जलकर खाक हो गया. मुकुंदवाडी पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
अभी हाल ही में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शराब के लिए पत्नी की हत्या का मामला भी सामने आया था. शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर कथित तौर पर एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के गोरेगांव (पूर्वी) में एक व्यक्ति ने शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर अपनी पत्नी को मार डाला था.
अधिकारी ने बताया कि 42 साल के आरोपी को रेलवे पुलिस ने मलाड इलाके के मालवानी से उस समय गिरफ्तार किया जब वो पत्नी की हत्या के बाद शहर से भागने की कोशिश कर रहा था. अधिकारी ने बताया था कि परवीन अंसारी (26) अपने घर में गंभीर रूप से घायल पाई गईं थी और जब उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.