चुरु! राजस्थान के चुरु में आईपीएस देवेंद्र और आईएएस अपराजिता की शादी चर्चा में है. खासौली गांव के दयानंद रूयल के बेटे देवेंद्र रूयल ओर भरतपुर के डॉ.अमर सिंह सिनासिनिवार की आईएएस बेटी अपराजिता की शादी सिर्फ 1 रुपये और नारियल लेकर हुई है. इसके अलावा आईपीएस दूल्हा देवेंद्र अपनी नई नवेली आईएएस दुल्हन अपराजिता को हेलिकॉप्टर से विदा करवाकर अपने घर लाए हैं.
शादी के लिए खासौली से लग्जरी गाड़ियों का काफिला भरतपुर के एक निजी होटल विवाह गार्डन के लिए रवाना हुआ था. 31 जनवरी को एक खुशनुमा माहौल में दोनों आईपीएस और आईएएस की रस्मों-रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई और सभी लोग फिर चूरु के लिए गाड़ियों से निकल गए. दूल्हा देवेंद्र और दुल्हन अपराजिता हेलीकॉप्टर के से खसौली पहुंचे जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी
हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं और रिश्तेदार बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर इकट्ठे हो गए, दुल्हन लेकर पहुंच दूल्हे के स्वागत के लिए राजस्थानी लोकगीतों के साथ ढप और चंग का अलग से कार्यक्रम रखा गया था.
हेलीकॉप्टर आने के बाद अस्थाई हेलीपेड से स्वागत के लिए कारपेट लगाया गया जिसके दोनों ओर फूलों के गुलदस्ते लगाए गए थे. ग्रामीण महिलाएं राजस्थानी भाषा में विवाह के गीत गा रही थी, पूरा गांव अपने लाडले आईपीएस और आईएएस बहू और बेटे का पलक पावड़े बिछा कर इंतजार कर रहे थे.