घायल का उपचार करते हुए |
बेगमगंज। शहर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना सामने आ रही है अधिकतर मामलों में देखा जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त होने वाले बाइक चालक नशे में पाए गए।
सोमवार को हाट बाजार का दिन होने के कारण आवागमन कुछ अधिक था ऐसे में एक बाइक चालक रांग साइड से नशे की हालत में तेजी से बाइक चलाता हुआ आ रहा था विपरीत दिशा से बाइक चालक अपने सिर पर हेलमेट लगाए हुए जा रहा था दोनों की बाइके आमने-सामने जोरदार ढंग से भिड़ गईं जिसमें एक बाइक चालक ग्राम तिनसुआ निवासी लक्ष्मण सिंह के सिर में अधिक चोट आने के कारण सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां घायल का उपचार कर भर्ती कर लिया गया है। वहीं दूसरी बाइक के चालक को मामूली चोट आई सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जहां घायल को अस्पताल पहुंचवाया और दोनों बाइकों को थाने ले गई।