Type Here to Get Search Results !

रफ्तार के कहर ने ली दो की जान, शादी की खुशियां मातम में बदली

अलटो और स्विफ्ट की जोरदार भिड़ंत में दो की मौत, सात घायल छः रेफर

फोटो दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन

बेगमगंज। क्षेत्र में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है शादी समारोह में शामिल होने के बाद   वापिस जा रहे परिवार की अलटो कार को विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घायलों में चीख पुकार मच गई । टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन चपटे हो गए घायलों को लकड़ियों से चेचिस को सीधा करके बाहर  निकाला जा सका दुर्घटना में एक की घटना स्थल पर तो दूसरे की अस्पताल पहुंचकर मौत हो गई वहीं दोनों वाहनों में सात लोग घायल हुए हैं जिनमें से 6 को रेफर किया गया है जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वही है 8 साल के बालक को मामूली चोट आई है। घटना रात 12 बजे की बताई जा रही है।

आपको बता दें कि नगर के जलाष गार्डन में मोतीराम गौर के यहां शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए रिश्तेदार दूर-दूर से आए हुए थे रात करीब 12 बजे चांदबढ़ तहसील बेगमगंज निवासी गोविंद गौर अपनी अलटो कार से पत्नी सुनीता गौर  पुत्री नंदिनी गौर  पुत्र कार्तिक गौर अपनी बड़सास कल्पना पति शिवकुमार  , रिश्तेदार संगीता पत्नी छत्रसाल गौर,  भतीजा उमंग पुत्र कमलेश  के साथ एक कर में सवार होकर ग्राम चांदबढ जा रहे थे जैसे ही उनकी कार डेंजर जोन कहे जाने वाले कोलू घाट मंदिर के सामने पहुंची तो गैरतगंज की ओर से तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों वाहन बुरी तरह पिचक गए पीछे आ रहे रिश्तेदारों ने तत्काल इसकी सूचना  परिजनों को दी और घायलों को मुश्किल से वाहनों से निकलकर सिविल अस्पताल पहुंचाया

जिसमें गोविंद गौर पिता राम सिंह आयु करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम चांदबढ बेगमगंज की घटनास्थल पर ही मौत होना बताया गया वहीं ग्राम गोहद थाना मंडी बामोरा निवासी कल्पना पति शिवकुमार उम्र करीब 45 वर्ष की अस्पताल में इलाज से पहले ही मौत हो गई।

तथा सुनीता 40 वर्ष नंदिनी 13 वर्ष संगीता 45 वर्ष उमंग 15 वर्ष को गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया है जिसमें नंदिनी की हालत गंभीर बनी हुई है।

वही स्विफ्ट कार जिसे अयोध्या नगर बेगमगंज निवासी प्रदीप ठाकुर  पुत्र बलराम ठाकुर चला रहे थे उनके साथ  अमित लोधी पुत्र हरकिशन लोधी निवासी अयोध्या नगर थे उन्हें भी चोट आने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है वहां से उन्हें भोपाल भेज दिया गया है।  मृतक गोविंद का 8 वर्षीय पुत्र कार्तिक उसे मामूली चोट आई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक कार के अंदर फस गए थे कुछ लोगों के पैर भी टूटने की जानकारी मिली है । पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस संबंध में जांच अधिकारी संतोष कुमार एसआई क्या कहना है कि मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त कर थाने लाकर खड़ा किया गया है। दोनों मृतकों के शब्दों का पीएम करा कर सब परिजनों को सौंप दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.