वन विभाग ने लगाई पाइपलाइन बिस्तर पर रोक
ज्ञापन सौंपते हुए |
बेगमगंज। जनपद अंतर्गत वन ग्राम झिरिया ताल्लुक चौका में, नल जल योजना के, लिए सेमरी जलाशय से, पानी लाने के लिये डाली जाने वाली पाईप लाईन को वन विभाग द्वारा रोक दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है गांव की महिला पुरुषों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर बसंत शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर रायसेन के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी को सौंप कर काम को पुनः चालू कराए जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत खैरी अंतर्गत झिरिया ता. चोका वन ग्राम होकर, इस ग्राम के रह वासियो के लिये पूर्व में, विद्युत लाईन व प्रधान मंत्री सडक वन विभाग की भूमि में से होकर डाली जा चुकी है,
तथा करीब 700 आबादी वाले ग्राम के भीषण जल संकट के स्थाई निदान के लिए, ग्राम की पेयजल आपूर्ती हेतू नल जल योजना के लिये सेमरी जलाशय से ग्राम तक सड़क किनारे पाईप लाईन डाली जा रही थी जिसे वन परिक्षेत्र बेगमगंज के कर्मचारियो द्वारा रूकवाया दिया है।
ग्राम वासीयो को पेयजल आपूर्ती योजना का कार्य निर्विधन्न पूरा कराए जाने के लिए वन विभाग द्वारा पैदा किए गए गतिरोध को दूर करने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से बसंत शर्मा, चरण सिंह, फूल सिंह, बसंत कुमार, शेर सिंह, विमल कुमार, मलखान सिंह, पार्वती बाई, लीला बाई, चंदाबाई, राम रानी, अर्जुन सिंह, मुकेश इत्यादि दर्जनों लोक शामिल थे।