भोपाल। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 11 फरवरी 2024 को यूनानी दिवस कायक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मेहमूदा बेगम द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य हकीम अजमल खॉ के यूनानी चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार में उनके अनुकरणीय योगदान को मान्यता देना है, इस उपलक्ष्य में यूनानी चिकित्सा को लोकप्रिय बनाने एवं इसके प्रचार प्रसार करने हेतु महाविद्यालय में कई गतिविधियॉ पेास्टर मेकिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. सलीम अहमद द्वारा यह बताया गया कि इस वर्ष आयोजित किए जाने वाले यूनानी दिवस की थीम ' यूनानी मेडिसिन फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ , है। इस कार्यक्रम की श्रंखला में भोपाल के सोनिया गांधी कॉलोनी में मेगा स्वास्थय शिविर का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया जा रहा है जिसमें आम-जन को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, उपचार एंव औषधियॉ प्रदान की जाएगी, साथ ही दिनांक 12 फरवरी 2024 को स्थानीय महाविद्यालय में गांधी चिकित्सा महाविद्यालय एंव हमीदिया अस्पताल भोपाल के सहयोग से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमें महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र रक्तदान करेंगे।
शासकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल में हुआ यूनानी दिवस कार्यक्रम
फ़रवरी 12, 2024
0
Tags