स्वर्णकार युवा मंच के वार्षिक कार्यक्रम का । |
बेगमगंज। शिवालय मंदिर के सभागार में युवा स्वर्णकार मंच का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया।आयोजन का प्रारम्भ माँ सरस्वती तथा भगवान अजमीढ़ के समक्ष मंच के संरक्षक , मार्गदर्शक मंडल ने दीप प्रज्वलन ,पूजा अर्चना कर किया गया।
युवा मंच ने उपस्थित सरंक्षक मण्डल के ब्रजभूषण सोनी , मदनलाल सोनी ,श्याम लाल सोनी ,सीताराम सोनी , किशोर सोनी तथा मार्गदर्शक मंडल के प्रदीप सोनी 'शून्य' ,रमेश सोनी (कुंडा) ,मिट्ठू सोनी ,जगदीश सोनी ,मुन्नालाल (महेश)सोनी ,राकेश सोनी का फूल मालाओं से स्वागत किया।
युवा मंच के पूर्व महामंत्री सुनील सोनी ने गत वर्ष के कार्यक्रमों का विवरण तथा लेखा जोखा प्रस्तुत किया। सम्मेलन में नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सरंक्षकों , मार्गदर्शकों ने तिलक लगाकर पदभार ग्रहण कराया । सभी ने बधाई देते हुए सहयोग देने की बात की। नई समिति में मंच के नवाध्यक्ष सुनील सोनी ,उपाध्यक्ष शिवनारायण सोनी , महामंत्री नियतेंद्र सोनी , कोषाध्यक्ष उमाकांत सोनी, अमन सोनी ,मंत्री विकास सोनी, रूपकिशोर सोनी , विशाल सोनी , सहकोषाध्यक्ष -धर्मेंद्र सोनी, मीडिया प्रभारी मनोज सोनी (कुंडा) , संगठन मंत्री मदनगोपाल (मंगू)सोनी को मनोनीत किया गया है
इस अवसर पर सीताराम सोनी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समिति समाज के उत्थान और प्रगति के लिए कार्य कर रही है ।हमें संगठित होकर रूढ़ियों को मिटाना होगा। शिक्षा का प्रचार प्रसार करना होगा।अपने अध्यक्षीय उदबोधन में नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील सोनी ने कहा कि मैं आप सबके आशीष से पूरी टीम के साथ समाज को उन्नति के शिखर तक ले जाने का प्रयास करूंगा।अन्य वक्ताओं में मदन सोनी,किशोर सोनी ब्रजभूषण सोनी ,प्रदीप सोनी ,मिट्ठू सोनी ने भी सभी को संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रति उपस्थित समाज बंधुओं को सहयोग का आह्वान करते हुए नियतेंद्र सोनी ने आभार व्यक्त किया।