श्री संत रविदास जन्मोत्सव यात्रा का स्वागत |
बेगमगंज। अखिल भारतीय रविदास धर्म संगठन के तत्वाधान में भोपाल से बनारस के लिए निकली संत गुरु रविदास के जन्म जयंती मनाने हेतु यात्रा का बस स्टैंड स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समाज के महानुभाव उपस्थित हुए और फूल मालाओं से स्वागत किया।
आपको बताते हैं कि संत रविदास जी का जन्मोत्सव 24 फरवरी को बनारस में समारोह पूर्वक मनाई जाने हेतु यात्रा प्रारंभ की गई है जो लोगों को संत रविदास जी के आदर्श को बताती हुई निरंतर आगे बढ़ रही है बेगमगंज पहुंचने पर उसका भूतपूर्व स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में सीमा चौधरी सरपंच बेरखेड़ी, सरपंच नंदकिशोर अहिरवार, सरपंच घनश्याम अहिरवार चांदबढ, रविराज पार्षद प्रतिनिधि, कैलाश चौधरी, सुखदीन चौधरी, काशीराम अहिरवार, रामेश्वर अहिरवार, पूरन सिंह अहिरवार आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। स्वागत कार्यक्रम के उपरांत यात्रा को बनारस के लिए रवाना किया गया।