तलवार के हमले में घायल का उपचार करते हुए |
बेगमगंज। पैसों की लेनदेन पर हुई छुटपुट लड़ाई ने बाद में बड़ा रूप ले लिया जिसमें दो लोगों पर तलवार और लाठी से हमला किया गया गंभीर घायल को मेडिकल कॉलेज सागर रेफर किया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन नामजद व अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आकाश चौबे अंकित लोधी का पैसों की लेनदेन पर कुछ लोगों से विवाद हो गया जिसमे बीज बचाव करने वालो से भी हाथापाई होने के बाद श्याम नगर निवासी कमल नामदेव, आकाश संदीप सहित अन्य लोगों ने डंडे और धारदार हथियार से आकाश चौबे और अंकित लोधी पर हमला कर दिया, लहू लुहान घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब 11 बजे आकाश चौबे को मेडिकल कॉलेज सागर रेफर किया गया है।
रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन नामजद कमल नामदेव, आकाश, संदीप एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।