Type Here to Get Search Results !

स्वर्ग कोकिला लता मंगेशकर को शिद्दत से किया याद, दी श्रद्धांजलि

स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि देते हुए

बेगमगंज। एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप  द्वारा जनपद पंचायत सभागृह  में स्वर कोकिला भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को संगीत मय श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर पालिका  अध्यक्ष संदीप लोधी के मुख्य अतिथि एवं नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी की अध्यक्षता में उपस्थित सभी अतिथियों ने कैंडल प्रज्ज्वलित कर पुष्पमाला से लता मंगेशकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

विशेष अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  सौरभ मिश्रा एवं एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की शुरुआत में1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध के समय प्रदीप द्वारा लिखा गया  गैर फिल्मी गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों, गीत को जब नगर की मशहूर गायिका अदिति कंड्या द्वारा गाया तो उपस्थित सभी संगीत प्रेमियों की आत्माओं को  झकझोर दिया  और उन्होंने ताली बजाकर  सम्मान किया।उदयिमान गायिका नंदिनी साहू का गीत ये गलियां ये चौबारा यहां आना ना दोबारा एवं हर्षित तोमर द्वारा गया गीत यशोमती मैया से बोले नंदलाला की  सराहना की गई ।

पवन दुबे और नंदिनी साहू द्वारा युगल  गीत छुप गए सारे नजारे क्या बात हुई एवं डॉ जितेंद्र सिंह तोमर अदिति कन्ड्या द्वारा गया। युगल गीत आजा सनम मधुर चांदनी में हम सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। मेरी जंग फिल्म का गीत जिंदगी हर कदम एक नई जंग है हर्षिता तोमर और डॉक्टर जितेंद्र सिंह तोमर  द्वारा गाया तो संगीत प्रेमियों ने तालियां बजाकर  सराहना की।एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव द्वारा जनता की विशेष फरमाइश पर जब उन्होंने गीत गाया जो तुमको हो पसंद वही बात कहूंगा सुनकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।

गीत संगीत का कार्यक्रम देर रात्रि तक चला एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप का उद्देश्य कार्यक्रम से प्राप्त राशि का निर्धन एवं कैंसर पीड़ितों की सहायता करना है ।कार्यक्रम का संचालन ग्रुप संयोजक विक्रम सिंह ठाकुर एवं आभार व्यक्त जितेंद्र सिंह तोमर ने किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सोलंकी पार्षद संदीप विश्वकर्मा, गुलाब रजक, प्रवीण जैन, बृजेश लोधी, लोकराज सिंह ठाकुर रवि राज,  शिवनारायण नीखरा,कृपाल सिंह ठाकुर उपेंद्र ठाकुर, संदीप जैन , वीडियोग्राफर भरत सिंह हरे रामा,जय कुमार जैन ,जगदीश ठाकुर , लक्ष्मण सिंह गुर्जर सुनील सोनी, नीलेश मिश्रा, राजेश साहू, मनीष श्रीवास्तव, संदीप कंडया ,रवि कुशवाहा, चंद्रभान परिहार, देवेंद्र सिंह ठाकुर अमर सिंह शाक्य, संदीप श्रीवास्तव, रामकृष्ण पांडे सौरभ गुप्ता, ओंकार सिंह रैकवार, साहिल गुप्ता ,मनमोहन सिंह तोमर, प्यारे भाई एवं पत्रकार मुकेश पाटकर, आकाश गोयल, पहलाद सिंह चौहान,  माया तोमर, सविता भार्गव, रेखा ठाकुर राजेश्वरी तोमर ,वर्षा दुबे ,अनामिका कन्ड्या, राजकुमारी शाक्य, ममता, खुशबू सेन, ज्योति श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रही

कार्यक्रम के समापन मे हरदा मे हुई हृदय विदारक घटना पर उपस्थित सभी जानो ने मौन धारण कर श्रृद्धांजलि दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.