भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में हाईटेक मशीन से नर्मदा में रेत का अवैध खनन और परिवहन जारी है।यहां सामान्य डंपर से लेकर हाइवा से परिवहन किया जाता है। अधिकांश वाहनों में
एक रेत माफिया सहित 55 लाख रुपये की हाईटेक रोडर मशीन से नर्मदा नदी (Narmada River) से रेत निकाल रहा था।
जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के बावरी गांव रेत का अवैध ठेकेदार 55 लाख रुपये कीमत की हाईटेक मशीन से नर्मदा नदी से रेत निकालने का काम कर रहा था, जिससे सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है. नर्मदा नदी से अवैध तरीके से रेत निकालने की सूचना के बाद माइनिंग अधिकारी राजेन्द्र परमार प्लानिंग के तहत माइनिंग इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी अपने दल बल के साथ प्राइवेट वाहनों से बावरी घाट पहुंचे।
रेत के अवैध कारोबार में लगे रेत माफिया अधिकारियों को देखते ही पूरा समझ गए. इसके बाद वो यहां वहां भागने लगे. वहीं रेत निकाल रहे कुछ लोग तो नर्मदा नदी तैरकर उस पार पहुंच गए. माइनिंग विभाग की टीम ने मौके पर से 55 लाख रुपये कीमत का आधुनिक रोडर सहित पांच रोडर जब्त किए. इसके अलावा माइनिंग विभाग की टीम ने एक जेसीबी जब्त की।
साथ ही रेत ढोने के काम में लगी नांवों के इंजर भी माइनिंग कर्मचारियों की ओर से खोल लिए गए. बता दें कि अब से दो दिन पहले भी माइनिंग टीम ने डिमावर स्थित नर्मदा किनारे से एक पोकलेन मशीन जब्त की थी. इससे पहले खंडवा में भी नर्मदा नदी से अवैध रेत निकालने वाले खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई हुई थी और उनकी मशीनों को जब्त किया गया था.