Type Here to Get Search Results !

सिंचाई के लिए मोटर के तार जोड़ते समय करंट लगने से किसान की मौत

मंझले भाई ने आंखों से देखा मौत का मंजर रो रो कर बुरा हाल

पीएम के लिए मौजूद लोग

बेगमगंज। तहसील अंतर्गत तुलसीपार के चंद्रपुरा तालाब पर सिंचाई की मोटर नीचे खिसकाने के बाद उसके तार को जोड़ते समय किसान करंट की चपेट में आ गया, मौके पर मझला  भाई और अन्य लोग तत्काल उसे लेकर सिविल अस्पताल  पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक  बिजोरा गांव का निवासी है।

मृतक का जीवित अवस्था का

मात्र डेढ़  एकड़ भूमि के मालिक किसान हल्के भाई लोधी पिता भागोनी सिंह लोधी 50 वर्ष निवासी ग्राम बिजोरा खेत में गेहूं की फसल के लिए तुलसीपार के चंद्रपुरा  तालाब से सिंचाई के लिए पानी नीचे पहुंच जाने पर

अन्य लोगों के साथ मोटर को पानी में रखने के बाद डोरी के तार जोड़ रहे थे इस दौरान उन्हें जोरदार करंट का झटका लगा और वह गिर पड़े उनके भाई व रघुनाथ और नजीर 

ने तत्काल करंट की डोरी अलग करके घायल को बाहर निकाला और  सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे यहां पर डॉक्टर ने परीक्षण के उपरांत हल्के भाई लोधी को मृत घोषित कर दिया ।

मृतक के दो पुत्री एवं एक पुत्र है । एक बेटी की शादी हो चुकी है। मझले भाई के सामने अपने छोटे भाई को करंट लगने की घटना आंखों के सामने घटित होने और उसकी मौत हो जाने से भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।

जांच अधिकारी एसआई संतोष सिंह गौर ने बताया कि मृतक के परिजन की सूचना पर पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम कराया गया एवं मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.