![]() |
इंदौर में साहित्यिक सम्मेलन में सम्मानित होते हुए साहित्यकार श्रीमती कृष्णा खरे । |
बेगमगंज। इंदौर के सभागार में इरा साहित्य मंच द्वारा आयोजित साहित्यिक पुस्तकों का विमोचन किया गया । जिसमें बेगमगंज निवासी राजीव खरे के पिताश्री लेखक स्वर्गीय राजाराम बक्शी खरे द्वारा स्वरचित श्री रामचरितमानस मालासार और उनकी माताश्री लेखिका श्रीमती कृष्णा खरे द्वारा मानस कौमुदी पुस्तक लिखी गई थी,जिसका विमोचन इंदौर साहित्य मंच द्वारा किया गया ।
जिसमें पिताश्री का पुरस्कार राजीव खरे बेगमगंज ने हासिल किया एवं उनकी माताश्री को रामचरितमानस एवं कोमुदी पुस्तक का श्रेष्ठ साहित्यकारों की जूरी द्वारा चयनित किए जाने के उपरांत पुस्तक विमोचन समारोह में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इनकी इस साहित्यिक उपलब्धि पर नगर के समाजसेवियों एवं साहित्य प्रेमियों विशेष रूप से शिक्षाविद राजकुमार सोलंकी , प्रदीप सोनी शून्य , रमेश भार्गव , राजकुमार श्रीवास्तव , अमित साहू नगरिया , इंजीनियर सुलभ नेमा , नीलेश यादव इत्यादि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।