Type Here to Get Search Results !

साइड से जा रहे बाइक सवार को यात्री बस ने मारी टक्कर

बाइक सवार को आईं मामूली चोटे बाइक हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त

क्षतिग्रस्त बाइक

बेगमगंज। शहर में आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना सामने आ रही है गुरुवार को एक बाइक चालक बस स्टैंड की ओर जा रहा था की पीछे की ओर से आई खुशबू ट्रेवल्स की अन्नपूर्णा बस क्रमांक एमपी 09 एफ ए 7133 भोपाल सागर बस ने उसे टक्कर मार दी और बस का पहिया बाइक के पिछली तरफ  ऊपर  से निकल गया यह तो अच्छा रहा की बाइक सवार दूसरी तरफ पलटी मार गया जिससे उसके ऊपर से बस के पहिए नहीं निकाल पाए। अन्यथा गंभीर घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। दुर्घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं बाइक चालक के घुटने और हाथों में चोट आई है।

 घायल का उपचार करते हुए

आपको बता दें कि श्याम नगर निवासी युवक आशीष लोधी अपनी बाइक से बस स्टैंड की तरफ जा रहा था कि ब्लॉक के सामने पीछे से आ रही बस ने अपनी चपेट में ले लिया घटना देख काफी तादाद में लोग एकत्रित हो गए बाइक चालक को जीवित देखकर लोगो के मुंह से बर बस निकल पड़ा  जाको राखे साइयां मार सके ना कोई।

घायल का उपचार सिविल अस्पताल में कराया गया है। जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.