Type Here to Get Search Results !

ग्रेट मॉडलियन्स कल्याण समिति का मित्र मिलन समारोह

भोपाल । ग्रेट मॉडलियन्स कल्याण समिति (मॉडल स्कूल, जवाहर चौक के पूर्व छात्रों का समूह) का बहुप्रतिक्षित और बहुप्रतिष्ठित मित्र मिलन समारोह दिनांक 25 फरवरी 2024, रविवार को महिन्द्रा उत्सव रिसोर्ट, बावड़िया में आयोजित किया जा रहा है ।

उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष पंडित शेखर दुबे ने बताया कि इस समूह में 1964 से 2023 तक के पूर्व छात्र सम्मिलित हैं । समूह के सदस्यों द्वारा समय-समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं निशक्तजनों के सहायतार्थ कार्य भी किये जाते हैं ।


समिति में मॉडल स्कूल में पढ़े कई प्रतिष्ठित व्यक्ति सम्मिलित हैं जो आज देश और प्रदेश में हमारे विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, जिनमें वर्तमान में प्रतिष्ठित डाक्टर डॉ. शैलेंद्र दुबे, डॉ. योगेश मल्होत्रा, डॉ. संजय कुमार , डॉ. पी. एन. अग्रवाल, डॉ. अजय मेहता , डॉ. मनीष जैन , डॉ. संदीप गौर , डॉ. पुनीत सक्सेना , डॉ. पंकज परिहार व अन्य डॉक्टर उपस्थित  होकर स्वास्थ्य एवं सावधानी संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करेंगे ।

मॉडल स्कूल के कई पूर्व छात्र जैसे भोपाल के पूर्व कमिश्नर अजातशत्रु श्रीवास्तव,  भोपाल पंजाबी समाज के अध्यक्ष संजीव सचदेव, यूथ हॉस्टल्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय चेयरमैन मनोज जौहरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक विजय बोरकर, हैदराबाद एवं विभिन्न क्षेत्रों में तथा समाज हित में कार्य कर रहे पूर्व छात्र भी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे।

देश-विदेश में ख्याति प्राप्त पं. विजयशंकर मेहता जी भी  25 फरवरी को मित्र मिलन समारोह में संभवतः  सम्मिलित होंगे। आप सभी मॉडल स्कूल के पूर्व छात्र इस गरिमामय समारोह में आमंत्रित हैं, कृपया समारोह हेतु निर्धारित  सहयोग राशि रू. 850/ जमा करवाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायें।

(अजातशत्रु श्रीवास्तव, पं.शेखर दुबे , दीपक निगम, प्रमोद हजारे, मनोज जोशी, कविराज कपूर, दीपक मिश्रा, मानव अग्निहोत्री , संजय दीक्षित ,प्रत्युष त्रिवेदी, कौशलेंद्र तिवारी, महेंद्र जोशी, सुदर्शन जोशी , प्रशांत ढवले, नीरज चतुर्वेदी, सर्वेश मालवीय, कमल जैन, असीम दुबे, रूपाली सक्सेना, डॉ. प्रवीण खरे, योगेंद्र पुरोहित,  दीपेश भंडारी , संजय बहाड़ , डॉ. योगेंद्र सक्सेना, अजय सिंह, आशुतोष, रामअवतार , डॉ.पद्माकर, राजीव तिवारी, सत्यप्रकाश त्रिवेद, उमेश जोशी, कमलेश जोशी, अखिलेश शुक्ल एवं अन्य सम्मानित मित्र )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.