Type Here to Get Search Results !

भजन, गजल और नृत्य से सजी वसंतोत्सव की शाम

भोपाल। वृंदा कला केंद्र के तत्वावधान में कला केंद्र सभागार रोहित नगर में वसंतोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अंतरराष्ट्रीय भजन एवं गजल गायक सत्यनारायण नायर ने अपने भजनों और गजलों से समां बांध दिया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसमें कथक नृत्यांगना अनुराधा वी सिंह के शिष्यों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। स्वयं अनुराधा सिंह ने कथक नृत्य से वाहवाही लूटी। इसके बाद भजन सम्राट अनूप जलोटा के परम शिष्य सत्यनारायण नायर ने जैसे ही ऐसी लागी लगन… भजन प्रारंभ किया तो तालियों से श्रोताओं ने अभिनंदन किया। उन्होंने.. ओ लाल मेरी पत रखियो… गाना शुरू किया तो हाल वाह वाह से गूंज गया। फिर उन्होंने हंगामा है क्यूं बरपा… गजल सुनाई और कार्यक्रम का शानदार समापन किया। कार्यक्रम में उद्योग विभाग के पूर्व संचालक राज्यवर्धन श्रीवास्तव, भरत नाट्यम की अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना सुश्री लता मुंशी, डा दीपा एस कुमार, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लखन सिंह मीणा, सांध्य प्रकाश के स्थानीय संपादक संजय सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार राममोहन चौकसे, राजेंद्र जैन एवं सिमरन उपाध्याय, गोपाल शर्मा, अमेरिका से आए ओल्ड कैंपियन छात्र रॉबिन बिसरिया, रॉय थॉमस, वरिष्ठ प्रबंधक स्टेट बैंक, खेल विभाग के पूर्व उप संचालक बृजेंद्र तिवारी, विनय सिंह, सुरेंद्र सिंह चौहान,शैलेंद्र निगम, जेएल गुप्ता,, जाहिद भाई प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। तबले पर मोहम्मद नईम तथा की बोर्ड पर शाहिद मासूम ने शानदार संगत दी। कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद शिवरामन ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.