Type Here to Get Search Results !

कृषि भूमि को बिना डार्यवर्सन, कालोनाइजर का लायसेंस लिये बिना एवं कॉलोनी निर्माण करने पर होगी कार्यवाही

छतरपुर।अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया ने बताया गया कि कृषि भूमि को बिना डार्यवर्सन, कालोनाइजर का लायसेंस लिये बिना एवं कॉलोनी विकास की अनुमति के वगैर छोटे-छोटे भू-खण्डों में विभाजित कर अवैध कालोनी का निर्माण किया जा रहा है। जो नगरपालिका अधिनियम 1961 (कालोनाइजर का रजिस्ट्रीकरण निर्वधन तथा शर्तें) नियम 1998 के नियमों का उल्लंघन है।

जिसमे मनीष कुमार तनय संतोष अग्रवाल निवासी महोबा रोड तहसील छतरपुर के द्वारा मौजा छतरपुर स्थित खसरा न. 3656/4/1/1/1 व रकबा 2.657 है., बालकृष्ण तनय बिहारीलाल पंसारी निवासी छतरपुर तहसील छतरपुर के द्वारा मौजा छतरपुर स्थित खसरा न. 410/1/2/1 रकबा 0.297 है., श्रीमती नीतू पति संदीप चौरसिया निवासी गढ़ीमलहरा तहसील महाराजपुर के द्वारा मौजा छतरपुर स्थित खसरा न. 3664 व रकबा 0.765 है., श्रीमती शिवांगनी पति ज्ञानचन्द्र चौरसिया निवासी गढ़ीमलहरा तहसील महाराजपुर के द्वारा मौजा मलहरा स्थित खसरा न. 2156/2 व 2145/1 क्रमशः रकबा 1.256, 0.586 है., श्रीमती विद्यादेवी चौरसिया निवासी गढ़ीमलहरा तहसील महाराजपुर के द्वारा मौजा सौंरा तहसील छतरपुर स्थित खसरा न. 1908/4/1 व रकबा 0.221 है., राजकुमार पिता फूलचन्द्र जैन निवासी बड़ामलहरा के द्वारा मौजा बड़ामलहरा स्थित खसरा न. 1924 व रकबा 0.252 है., घप्पू तनय टूंडे गुप्ता निवासी छतरपुर के द्वारा मौजा छतरपुर स्थित खसरा न. 1116/2/1/2/1/1/1/1/1 व रकबा 0.905 है., गनेशी पिता धनीराम कुशवाहा निवासी ग्राम सौंरा तहसील छतरपुर के द्वारा मौजा सौंरा स्थित खसरा न. 1868/1 व रकबा न. 0.826 है., दशरथ पिता रतिराम यादव निवासी सिंचाई कालोनी छतरपुर के द्वारा मौजा बगौता तहसील छतरपुर स्थित खसरा न. 1263/7, 1263/8/1, 1263/9,  क्रमशः रकबा 0.640, 0.332, 0.841 है., रामफल तनय पिता राजाराम द्विवेदी निवासी ग्राम पलौठा तहसील छतरपुर के द्वारा मौजा पलौठा तहसील छतरपुर स्थित खसरा न. 287/2, 532/2, 289/2/2 क्रमशः रकबा 1.445 है., श्रीमती कमलेश सिंह पुत्री प्रताप सिंह ठाकुर निवासी छतरपुर के द्वारा मौजा छतरपुर स्थित खसरा न. 3704/2/2/3 व रकबा 2.168 है., उमाकांत तनय राजेन्द्र प्रसाद महतो निवासी गढ़ीमलहरा तहसील महाराजपुर के द्वारा मौजा मलहरा तहसील महाराजपुर स्थित खसरा न. 2511 व रकबा 0.352 है., सरल तनय ज्वलित सिंह टैगोर निवासी छतरपुर के द्वारा मौजा छतरपुर स्थित खसरा न. 3664/1/1/1/2/1 व रकबा 24.023 है. मणिकान्त तनय वीरेन्द्र कुमार चौरसिया निवासी गढ़ीमलहरा तहसील महाराजपुर के द्वारा मौजा कुसमा बरेजा तहसील महाराजपुर स्थित खसरा न. 78/1, 78/2, 78/3  क्रमशः रकबा 0.219, 0.263, 0.721 है., श्रीमती विमला पति रामकृपाल गुप्ता निवासी छतरपुर के द्वारा मौजा पलौठा तहसील छतरपुर स्थित खसरा न. 288 व 0.680 है., अरविन्द तनय रघुवर चौरसिया निवासी गढ़ीमलहरा तहसील महाराजपुर के द्वारा मौजा मलहरा तहसील महाराजपुर स्थित खसरा न. 1017/1, 1021/2 क्रमशः रकबा 0.200, 0.496 है., राकेश कुमार पिता डालचन्द्र गर्ग निवासी स्टेडियम के सामने छतरपुर द्वारा मौजा सौंरा तहसील छतरपुर स्थित खसरा न. 2224/1 व रकबा 1.785 है., गौरव पिता प्रमोद कुमार द्विवेदी निवासी विश्वनाथ कालोनी छतरपुर के द्वारा मौजा सौंरा स्थित खसरा न. 154 व रकबा 0.470 है. और अजीजुल पिता खलील रहमान निवासी छतरपुर के द्वारा मौजा छतरपुर स्थित खसरा न. 3756 व रकबा 0.631 है. कृषि भूमि को बिना डार्यवर्सन, कालोनाइजर का लायसेंस लिये बिना एवं कॉलोनी विकास की अनुमति के वगैर छोटे-छोटे भू-खण्डों में विभाजित कर अवैध कालोनी का निर्माण किया है। कार्यवाही हेतु इस संबंध में जिस किसी को आपत्ति हो तो वह प्रतिनिधि या अभिभाषक के माध्यम से नियत तिथि 08 फरवरी 2024 को पूर्व आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.