भोपाल। रूडसेट संस्थान, भोपाल में चल रहे 30 दिवसीय रेफ्रिजरेशन एवं ए.सी. प्रशिक्षण के समापन समारोह में महापौर श्रीमति मालती राय ने लिये गये प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुए स्वरोजगार कर अपने पैरो पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बनने को कहा और साथ में भारत सरकार की विश्वकर्मा योजना की जानकारी भी सभी को प्रदान की और इस योजना का लाभ उठाने का आग्रह करते हुए शुभकामनायें दी।
महापौर श्रीमती मालती राय ने रूडसेट संस्थान में रेफ्रिजरेशन एवं ए.सी. प्रशिक्षण बैच के प्रशिक्षणार्थियों को संम्बोधीत करते हुए। साथ में श्री सूर्यकान्त गुप्ता, श्री रवि कोपरगावकर समाजसेवी, श्रीमति नेहा नाम्बीयार नोडल अधिकारी केनरा बैंक अंचल कार्यालय भोपाल, श्री सुधीर मिश्रा निदेशक रूडसेट संस्थान भोपाल एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
रूडसेट संस्थान के निदेशक श्री सुधीर मिश्रा ने रूडसेट संस्थान के बारे में बताते हुए सभी अतिथिगण को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री बी.एम. पान्डे वरि संकाय रूडसेट संस्थान ने की।