Type Here to Get Search Results !

बाप रे बाप…पकड़ाई इतने करोड़ की शराब, हैरत में डाल देगा तस्करी का तरीका

हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के नाईपर के समीप से मंगलवार की सुबह औद्योगिक थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक करोड़ की शराब बरामद की। मंगलवार की सुबह हुई इस कार्रवाई में एक 14 चक्का ट्रक से 946 कार्टन विदेशी शराब पुलिस ने जब्त की है। बरामद हुई शराब मूंगफली के भरे बोरे के पीछे छिपा कर रखी गई थी। धंधेबाजों के द्वारा शराब की तस्करी करने का यह अंदाज देख पुलिस भी हैरान हो गई। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई के बाद पुलिस मौके से गिरफ्तार किए गए ट्रक के चालक और खलासी पूछताछ में डिटेल जुटाने में लगी है। पुलिस शराब माफियाओं तक पहुंचने की कोशिश में है। पकड़े लोगों में ट्रक चालक गुरमीत सिंह और बलदेव सिंह दोनों राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि हमलोगों को अचानक बुलाया गया। कहा गया कि ट्रक का चालक अचानक कहीं बाहर चला गया है। इस ट्रक पर मुंगफली लदी है। इसको हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचाना है। मुझे पता होता कि इस गाड़ी पर शराब लदी है तो मैं गाड़ी लेकर आता ही नहीं। इस संबंध में औद्योगिक थाने के अवर निरीक्षक अनिल पांडेय ने बताया कि पटना मद्य निषेध विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि औद्योगिक थाना क्षेत्र में शराब की एक बड़ी खेप लाई गई है। सूचना मिलते ही पटना मद्य निषेध की टीम औद्योगिक थाना पर पहुंची। औद्योगिक थाना प्रभारी को टीम ने इस मामले की जानकारी दी। इसके बाद पटना मद्य निषेध की टीम एवं औद्योगिक थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और थाना क्षेत्र के नाईपर के समीप छापेमारी कर एक महाराष्ट्र नंबर के 14 चक्का ट्रक बरामद किया।

तलाशी के दौरान मूंगफली के भरे बोरे के पीछे छिपाकर रखा गई भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। इधर, पुलिस को अचानक देखकर भाग रहे ट्रक चालक और खलासी को भी पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए दोनों शराब तक्करों से पूछताछ के कारण शराब से लदे ट्रक और दोनों शराब तक्करों को गिरफ्तार कर औद्योगिक थाना लाया गया। ट्रक में छिपाकर लाई गई 946 कार्टन विदेशी शराब बरमाद की गई। बरामद शराब के सभी कार्टन पर सेल फॉर ऑनली हरियाणा अंकित था। बरामद शराब की कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक बतायी जा रही है। पकड़े गए शराब के दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.