प्राथमिक शाला टपरा सुल्तानगंज का निरीक्षण करते हुए बीईओ श्री श्रीवास्तव ,समय से पूर्व बंद मिली शाला । |
बेगमगंज। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा आज ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें सुल्तानगंज टपरा की प्राथमिक शाला बंद मिली। इस समय बोर्ड परीक्षाएं चल रही है और प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की शालाओं में भी परीक्षाएं आने को हैं । ऐसे में लापरवाह शिक्षक निरंकुश होकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिनको देखने वाला कोई नहीं है । शिक्षा व्यवस्था चौपट पड़ी हुई है । आज बीईओ के शालाओं के निरीक्षण दौरे से हड़कंप मच गया है ।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव द्वारा दोपहर 3:45 बजे किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला टपरा सुल्तानगंज में ताले लटके हुए मिले। शाला में पदस्थ दोनों शिक्षक गणेश प्रसाद अहिरवार एवं अरुण चौबे समय से पूर्व शाला बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे ।
पंचनामा बनाए जाने के दौरान ग्रामीणजनों ने बताया कि दोनों शिक्षक प्रतिदिन इसी तरह दो-तीन घंटे पूर्व स्कूल की छुट्टी कर देते हैं । बच्चों को घर भगाकर शाला में ताला डालकर अपने-अपने घर चले जाते हैं । इसके अतिरिक्त दोनों शिक्षक बच्चों की पढ़ाई भी ढंग से नहीं कर रहे हैं , जिसके कारण हमारे बच्चों को अभी तक लिखना पढ़ना नहीं आ रहा है। स्कूल की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार दोनों शिक्षकों के विरुद्ध ग्रामीणजनों ने आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री श्रीवास्तव के समक्ष रखी। इस पर उन्होंने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि आवश्यक रूप से कार्रवाई की जाएगी और शाला का शिक्षा स्तर सुधरवाने में भी वह पहल करेंगे ।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आज ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल चेकिंग अभियान के दौरान प्राथमिक शाला टपरा सुल्तानगंज 3:45 बजे बंद मिली ।शाला में पदस्थ दोनों शिक्षक समय से पूर्व तालाबंदी करके चले गए थे और ग्रामीणजनों ने भी शिकायत की है कि दोनों शिक्षक इसी तरह प्रतिदिन समय से पूर्व शाला बंद कर चले जाते हैं ।जिन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी एवं उनका वेतन भी कटवाया जाएगा ।