Type Here to Get Search Results !

हरदा के फैक्ट्री मालिक को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, प्रदेश से बाहर भाग रहा था..

भोपाल। हरदा मामले में अवैध फैक्ट्री चलाने वाले राजेश अग्रवाल और दो अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अग्रवाल एक हिंदू संगठन का पदाधिकारी रहा है, ऐसा बताया जा रहा है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री का मालिक राजेश अग्रवाल हादसे के बाद फरार हो गया था। वो उज्जैन के रास्ते निकला और मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश और दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे से आगे बढ़ रहा था। पुलिस ने मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद मक्सी में दबिश दी, लेकिन अग्रवाल वहां से निकल चुका था। इसके बाद एक टीम ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर में हाईवे पर उसे पकड़ लिया।

हरदा घटनाक्रम में FIR क्रमांक 42/2024 थाना सिविल लाइन जिला हरदा में धारा 304,308,34 IPC एवं धारा 3 विस्फोटक अधिनियम कायम कर 3 आरोपियों को गिरफतार किया गया है , आरोपियों के नाम 1. राजेश अग्रवाल, 2. सोमेश अग्रवाल, 3. रफीक खान हैं। 

तहसीलदार हरदा लवीना घागरे का कहना है कि इस फैक्ट्री पूर्व में हुई शिकायत के बाद जांच भी हुई थी और सील भी किया गया था। यह फैक्ट्री पट्टे की जमीन पर चल रही थी, जिसके मालिक राजेश अग्रवाल राजू, सोमेश अग्रवाल सोमू और प्रदीप अग्रवाल हैं। घागरे के मुताबिक उनके पहले पदस्थ रहे अफसर द्वारा फैक्ट्री सील किए जाने के बाद राजेश, सोमेश और प्रदीप हाईकोर्ट गए थे। इसके बाद एसडीएम को इस मामले में प्रस्तुतकर्ता अधिकारी बनाया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.