भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम |
बेगमगंज। स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख के वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आज झाबुआ जिले में आयोजित किया गया है। इसके साथ ही सभी जिलों में भी भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा रायसेन जिले में स्वामित्व योजना अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचातयों में हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेखों का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक किए जाने के निर्देश सभी एसडीएम और तहसीलदारों को दिए गए थे। इसी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पलोहा में आयोजित स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख के वितरण कार्यक्रम के दौरान स्वामित योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख वितरण की कार्यवाही की गई।
कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार एस आर देशमुख, जनपद सीईओ आशीष जोशी, दिलीप कुशवाहा, कम्प्यूटर आपरेटर विनय चौरसिया, सरपंच मनोज मीणा, सचिव अशोक गौर, सहायक सचिव महेन्द्र लोधी, पटवारी सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।