उद्यान विभाग के अधिकारी ट्रिप मल्चिंग पद्धति का निरीक्षण करते हुए |
बेगमगंज। उद्यान विभाग के द्वारा खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानों को विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं कम पानी में अच्छी और सुरक्षित फसल पैदा करने के लिए ड्रिप मल्चिंग पद्धति की सामग्री अनुदान पर किसानों को दी जा रही है।
ऐसे ही ड्रिप मल्चिंग पद्धति जिसका किसान लाभ उठा रहे हैं उसका निरीक्षण करने के लिए ग्राम खिरेटी पहुंचे निरीक्षण दल में उद्यान विभाग से देवकी मरकाम एवं उमाशंकर कुशवाहा ग्रामीण विस्तर अधिकारी मोतीराम इवनति शामिल थे जिन्होंने आत्मा परियोजना द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रिप सिस्टम अनुदान पर कृषक घनश्याम कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, वीर सिंह कुशवाहा, लक्ष्मण कुशवाहा, रघुराज कुशवाहा, सहित अन्य किसानों जिनके द्वारा एक हेक्टेयर में ड्रिप मल्चिंग पद्धति अपना कर खेती कर रहे हैं। जिससे खेती लाभ का धंधा बन गई है उसका निरीक्षण किया और अन्य किसानों को भी अवलोकन कराया।
किसानों द्वारा बताया गया की पहले जो ओपन क्षेत्र में खेती कर रहे थे उससे बहुत परेशानी थी एवं उत्पादन में भी बहुत कम लाभ हो रहा था। इसलिए किसान उद्यान विभाग के संपर्क में आए और ड्रिप संयंत्र योजना में आवेदन कर कृषकों ने अनुदान का लाभ लेते हुए ड्रिप संयंत्र लगवाया
जिससे आप पहले के मुकाबले अधिक लाभ हो रहा है कम पानी में भी अच्छी फसल ले रहे हैं। ड्रिप मल्चिंग पद्धति का लाभ ले रहे किसानों ने अन्य किसानों से भी आवाहन किया है कि वे उद्यान विभाग की इस योजना का लाभ लेकर खेती को लाभ का धंधा बनाएं।