बेगमगंज। एमएलबी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक के दीपक कटारे व संजय कटारे की माता श्रीमती विद्या कटारे का निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक छा गया। जानकारी लगते ही काफी तादाद में लोग आपके निवास पर एकत्रित हो गए।
दोपहर तीन बजे निज निवास गढ़ोईपुर से उनकी अंतिम यात्रा पलकमती के सामने वाले मुक्तिधाम पर लेजाई गई जहां अंतिम संस्कार किया गया। शिक्षा जगत के साथियों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता , और सभी वर्गों के लोग अंतिम संस्कार में भारी संख्या में शामिल हुए।
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, शिक्षक कांग्रेस, हिंदू उत्सव समिति, हिंदू युवा सेवा दल साहित शिक्षा विभाग, मानव सेवा संघ ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।