Type Here to Get Search Results !

बैलदार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष की गौहरगंज रेस्ट हाउस में बैठक हुई संपन्न, एसडीएम को समस्याओं से अवगत कराया

गौहरगंज। स्थानीय रेस्ट हाउस में आज बैलदार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश कौशल,(नई दिल्ली) की अगुवाई में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश कौशल ने एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों की समस्याओं अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सिंधी कैंप में शमशान घाट होने के बाद भी रास्ता न होने के कारण बरसात में और खेतों में फसल होने की वजह से दाह संस्कार में समस्या पैदा होती है, वहीं बेलदार समाज के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र में हो रही समस्या के बारे में भी एसडीएम से चर्चा की। इस मौके पर एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ,तहसीलदार प्रीति नागेंद्र, प्रदीप कुमार बेलदार जिला अध्यक्ष, सहित क्षेत्र के ग्रामों के सचिव सरपंच उपस्थित रहे। 

 वहीं हरीश कौशल ने अमोदा अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रावास का निरीक्षण किया और बेलदार समाज के रसोई कार्यक्रम में सिंधी कैंप पहुंचे। वही जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मैं बेलदार समाज का प्रदेश अध्यक्ष हूं और प्रदेश सरकार द्वारा बेलदार जाति के प्रमाण पत्र सभी जगह बनाए जाने के आदेश है अगर इसमें कोई दिक्कत आती है तो मुझे अवगत कराएं प्रदेश में 5 से 6 लाख के लगभग जनसंख्या में बेलदार समाज है, इस समाज को छोड़कर सभी समाजों के आयोग बन चुके हैं प्रदेश में बैलदार समाज का कोई आयोग नहीं है जल्द से जल्द बेलदार समाज का आयोग बनाया जाएगा इसी विषय को लेकर मेरा रायसेन व विदिशा का दौरा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.