विजेता टीम को पुरस्कार देते हुए |
बेगमगंज। संभाग स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बसोदा के ग्राम लोहर्रा मे किया गया जिसमें सागर , रायसेन , विदिशा , बासोदा ज़िले की 32 टीमों ने भाग लिया ! फायनल मुकाबले मे टारगेट क्लब बेगमगंज ने लोहर्रा विदिशा को हराकर टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला जीत लिया।
प्रतियोगिता के फायनल मे बसोदा विधायक हरिसिंह रघुवंशी एवं ग्राम सरपंच लोहर्रा ने विजेता टीम के कप्तान सुरजीत जाट को शील्ड एवं 21000 रुपए नगद उपविजेता लोहर्रा टीम के लिए शील्ड एवं 11000 रुपए नगद प्रदान किए । संभाग स्तरीय फायनल जीतने पर टारगेट टीम नगर वापसी पर भव्य स्वागत किया गया ।