कबीरधाम। जिले में अपराध रोकने, अवैध जुआ-सट्टा, शराब, गांजा की अवैध तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कारवाई कर रही है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कवर्धा के सरोदा डैम के पीछे जंगल से 9 जुआरियों घेराबंदी कर पकड़ा है. ये सभी जुआरी रात के अंधेरे में जुआ खेल रहे थे.
पुलिस ने उनके पास से 1 लाख 48 हजार 120 रुपए जब्त भी किया है. पुलिस सभी आरोपिओं के खिलाफ केस दईज कर जुआ खेलाने वाले मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि कवर्धा में सरोदा डैम के पीछे जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर सभी आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने मौके से 9 जुआरियों को पकड़ा और उनसे 01 लाख 48 हजार 120 रुपए जब्त किया. जिसके बाद सभी आरोपियों को थाना लाकर उनके खिलाफ संबंधित धाराओ में केस दर्ज किया गया है. इन सभी जुआरियों को पुलिस शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी.